सरकार की नई खाद पर नहीं है किसानों को भरोसा! केंद्रों के काट रहे चक्कर, 18-46-0 की है डिमांड और मिल रही 16-16-16
Updated on
26-10-2024 11:41 AM
सतना: जिले में किसानों के सामने खाद को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। यहां डीएपी खाद न मिलने से किसान खाद केंद्र के बाहर चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। किसान खाद केंद्र में आते हैं और खाद न मिलने पर मायूस होकर वापस घर को लौट जाते हैं। किसानों का आरोप है कि जिस खाद की किसानों को जरूरत है, वह खाद सरकार नहीं भेज रही है। सरकार की इस नई खाद पर किसान को भरोसा नहीं है।
किसानों को फसल की चिंता
दरअसल मामला सतना जिले के सिविल लाइन कोठी रोड स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपरण संघ मर्यादित खाद केंद्र का है। यहां किसानों को डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं। डीएपी खाद के लिए किसान सुबह से ही खाद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं और डीएपी खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि हमें जिस डीएपी खाद की जरूरत है, वह खाद सरकार भेज नहीं रही है। खाद न मिलने से किसान भारी परेशान है। अगर समय से डीएपी नहीं मिलेगी तो किसान खेती कैसे करेगा।
समय पर नहीं मिली खाद तो कैसे होगी उपज?
वहीं किसानों का आरोप है कि बुवाई के समय पर हर साल खाद की किल्लत हो जाती है। किसानों ने कहा कि सरकार समय रहते खाद का स्टाक नहीं करती जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों ने बताया कि किसान जिस डीएपी खाद की डिमांड कर रहे हैं, वो खाद यहां उपलब्ध नहीं है। हमें जरूरत के अनुसार डीएपी उपलब्ध करवाया जाए ताकि समय पर फसल की बुवाई कर सके।
15 दिनों से खाद के लिए हैं परेशान
खरवाही गांव से आये किसान अंकुश कुमार साहू ने नवभारत टाइम्स.कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि हम 15 दिन से डीएपी खाद के लिए लगातार परेशान है। डीएपी खाद न मिलने से खेत की बुवाई में देर हो रही है। चना, मसूर और राई का सीजन चल रहा है, अगर समय से डीएपी नहीं मिलेगी तो किसान कैसे बुआई करेगा। ये जो 20-20-013 और 16-16-16 नम्बर की डुप्लीकेट खाद आई है, ये किसानों को बेवकूफ बनाकर भिजवाई जा रही है। किसानों की डिमांड 18-46-0 की है, ये खाद नहीं आ रही है। अगर नहीं आएगी तो जो खाद आयी है, मजबूरी में उसी को लेकर जाएंगे।
नई खाद पर हमें भरोसा नहीं!
पतौरा वीरपुर निवासी सुखेन्द्र सिंह ने नवभारत टाइम्स.कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि डीएपी के लिए हम आ रहे हैं। चार दिनों से डीएपी मिल नहीं रही है। एक नई खाद आयी है, उस पर हमें भरोसा नहीं है। इसलिए हम सरकार से 1846 डीएपी खाद की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में जब उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप से बात कर करनी चाही तो इस मामले पर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…