मैच फिक्सिंग से थप्पड़ कांड तक... IPL इतिहास के ये 5 बड़े विवाद जिसने भारतीय क्रिकेट को हिला दिया

Updated on 21-03-2025 02:51 PM
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हो रही है। टूर्नामेंट बिगुल 22 मार्च को कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में बजेगा। बता दें कि इस नए सीजन से पहले आईपीएल ने एक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया था। इसके कारण कई खिलाड़ियों की टीमों का इस बार अदला-बदली हो भी गई है। नए सीजन में सब कुछ नया होने वाला है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जो आईपीएल के हर सीजन से पहले जहन में आ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लीग के इतिहास में हुए अब तक के 5 बड़े विवाद के बारे में।

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मार दिया थप्पड़

इंडिया प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद हरभजन सिंह और एस श्रीसंत को लेकर हुआ था। आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे और श्रीसंत पंजाब किंग्स से खेलते थे। मैच के बाद हरभजन सिंह, श्रीसंत से किसी बात को लेकर इतने गुस्सा हो गए उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना को स्लैपगेट कांड के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, बाद में हरभजन सिंह ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी और अब श्रीसंत के साथ उनका सबकुछ ठीक चल रहा है।

रविंद्र जडेजा की ईमानदारी पर उठे थे सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग में धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर बहुत कम फैंस को पता होगा कि उन्हें इस लीग में खेलने से एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। दरअसल जडेजा ने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। साल 2009 में जडेजा राजस्थान में रहते हुए भी मुंबई इंडियंस के साथ करार करना चाह रहे थे। इस बात की भनक राजस्थान फ्रेंचाइजी और गर्वनिंग काउंसिल को लग गई। ऐसे में उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए उन्हें एक साल के लिए बैन करने का फैसला किया गया है। इसकी वजह से जडेजा साल 2010 में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद कोच्ची टस्कर्स के साथ उनकी वापसी हुई और फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आए।

सीएसके और राजस्थान को कर दिया गया था 2 साल का बैन

इंडियन प्रीमियर लीग के लगे सबसे बड़े विवादों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन भी शामिल है। सीएसके के टॉप मैनेजमेंट में शामिल गुरुनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राज कुंद्रा को लेकर जांच में पाया गया कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं। ये घटना 2013 की थी। लोढ़ा कमिटी की चांज में जब ये मामला साबित हो गया तो इन दोनों टीमों को दो साल के लिए बैन कर दिया गया। सीएसके और राजस्थान की टीम 2015 और 2016 के सीजन में नहीं खेले थे।

कैप्टन कूल धोनी ने खो दिया था अपना आपा

महेंद्र सिंह धोनी को वैसे तो दुनिया कैप्टन कूल के नाम से जानती है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में धोनी का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी अंपायर के द्वारा दिए गए नो बॉल के फैसले से इतना गुस्सा हो गए थे कि वह डगआउट से उठकर मैदान में घुस आए। धोनी गुस्से से तिलमिला रहे थे। ऐसा पहली बार था कि धोनी किसी फैसले को लेकर अंपायर से इस तरह उलझे थे। इस घटना के कारण धोनी की खूब आलोचन भी हुई थी और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था।

विराट कोहली से भिड़ गए थे गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ कोच गौतम गंभीर साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स में मेंटोर थे। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की लखनऊ के लिए खेलने वाले नवीन उल हक से मैच के बाद बहस हो गई। डगआउट में बैठे गंभीर ने जब ये देखा तो वह भी मैदान पर आ गए और नवीन को पीछे कर खुद विराट कोहली से भिड़ गए। काफी मुश्किल से विराट कोहली और गंभीर को शांत किया गया। आईपीएल के इस विवाद ने भी तब खूब सुर्खियां बटोरी थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.