पिच से खुश नहीं शार्दुल ठाकुर
आईपीएल में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं और शार्दुल इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- इस तरह के मैचों में गेंदबाजों को बहुत कम मिलता है, यहां तक कि पिछले गेम में भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि मुकाबला बराबरी का हो। इम्पैक्ट सब नियम के आने के साथ, अगर कोई टीम 240-250 रन बनाती है तो यह गेंदबाजों के साथ अन्याय है।