वहीं विराट कोहली जब दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे तो उनकी उनके बैग के स्ट्रैप पर एक छोटी सी मुर्ति लटकती हुई दिखी। यह मूर्ति हनुमान जी की है। बता दें कि विराट कोहली की हनुमान जी में गहरी आस्था है। वह हमेशा अपने साथ हनुमान जी की एक मूर्ति अपने साथ रखते हैं, जिससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। विराट ने खुद भी माना है कि जब उन्होंने आधात्म में अपना लगाया है उनमें कई बड़े बदलव हुए हैं।