गोल्डन टेंपल योग विवाद, SGPC ने नियम जारी किए:परिक्रमा में फोटोग्राफी बैन, सिर्फ प्लाजा-गलियारे में इजाजत

Updated on 25-06-2024 02:18 PM

पंजाब में अमृतसर के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शिकायत पर थाना ई-डिवीजन में दर्ज शिकायत के बाद अब पंजाब पुलिस अर्चना मकवाना को नोटिस भेजने की तैयारी में है।

ADCP सिटी-1 दर्पण आहलूवालिया ने बताया है कि अभी अर्चना मकवाना को सीधा अरेस्ट नहीं करेंगे। उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। उसका जवाब देने के लिए उन्हें यहां आना होगा। इन्क्वायरी पूरी होने और दोषी साबित होने के बाद ही उन पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद SGPC हरकत में आई
बता दें कि अर्चना को SGPC ने गोल्डन टेंपल में योग करने का दोषी माना है। इसकी फोटो अर्चना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद संस्था हरकत में आई।

गोल्डन टेंपल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 21 जून को यहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने योग किया, जिसका सिखों ने कड़ा विरोध किया। गोल्डन टेंपल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए SGPC ने कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों का पालन करना हर श्रद्धालु के लिए जरूरी है। ये नियम इसलिए बनाए गए हैं, ताकि सिखों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

जानें गोल्डन टेंपल में आने वालों के लिए बनाए नियम

गोल्डन टेंपल के गर्भगृह के अंदर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू या अन्य नशीला पदार्थ, च्युइंगम, धूप का चश्मा और फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। परिक्रमा में भी फोटोग्राफी नहीं कर सकते।

केवल गलियारा और प्लाजा में फोटोग्राफी की अनुमति है। विशेष कारणों से, गोल्डन टेंपल के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति SGPC के अध्यक्ष/सचिव या हरमंदिर साहिब के प्रबंधक से मांगी जा सकती है।

पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकते हैं, लेकिन साबुन या शैंपू का उपयोग नहीं कर सकते। इसमें तैरना प्रतिबंधित है।

गोल्डन टेंपल आने वाले को अपना सिर किसी कपड़े (रुमाल, चुन्नी, आदि) से ढंकना होगा। अगर किसी के पास कपड़ा नहीं हैं तो इसकी सुविधा यहां उपलब्ध है।

सभी श्रद्धालुओं को जूते उतारने होंगे। इसके बाद टैंक में चल कर पैर धोकर ही हरमंदिर साहिब में प्रवेश करना होगा। इसके प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूते और सामान रखने की निशुल्क व्यवस्था है।

गर्भगृह में प्रवेश से पहले मोबाइल फोन बंद करने की सलाह दी जाती है।

जानें, क्या है मामला

20 जून को गुजरात निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना अमृतसर पहुंची थीं। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका और सेवा भी की। अगले दिन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था। अर्चना उस दिन दोबारा गोल्डन टेंपल आईं और उन्होंने परिक्रमा में योग किया। योग करते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी लीं, जिनमें से 2 को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इनमें एक फोटो ध्यान मुद्रा थी और दूसरी शीर्ष आसन था। इसे लेकर सिख संगठनों और SGPC ने ऐतराज जताया। सोशल मीडिया पर विरोध के बाद SGPC ने इसकी शिकायत पुलिस को भेजी और अर्चना के खिलाफ अमृतसर में FIR दर्ज कर दी गई।

अर्चना के गलती के लिए माफी मांगी

अर्चना ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। उसने कहा, 'मुझे अभी पता चला है कि मेरे खिलाफ SGPC अमृतसर ने FIR दर्ज कर दी है। मुझे दुख हो रहा है कि जो मैंने गुड फेथ में किया है, उसका गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। मैं 20 जून को वहां माथा टेकने गई, मैंने सेवा भी की। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था।

जैसे दिलजीत दोसांझ मशहूर हैं और वह योग को जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए कहते हैं। मैंने भी पंजाब के लोगों में योग का संदेश पहुंचाने के लिए योग किया। मेरी तस्वीर खींचने वाले भी सिख थे। उन्होंने भी मुझे नहीं रोका या गलत नहीं कहा। मुझे नहीं पता था कि यह गलत है।

मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने किसी को हर्ट किया। मुझे किसी को हर्ट नहीं करना था। कृपया इसे राजनीतिक या धार्मिक रूप न दीजिए। वहां एक ओंकार का संदेश दिया जाता है, सब एक है। जो लोग बोल रहे हैं कि मैं गलत मंशा लेकर वहां आई थी, वह पॉसिबल ही नहीं है। उनके हुकुम (गुरुओं) के बिना ये पॉसिबल ही नहीं है। मैंने गुड फेथ में ऐसा किया और मुझे बुरा लग रहा है।'

CCTV निकालकर जांचने को कहा

अर्चना ने कहा, 'मैं SGPC अमृतसर और पंजाब पुलिस को कहना चाहूंगी कि दोनों दिन की CCTV निकाल जांच की जाए। अगर आप CCTV कैमरों की फुटेज पब्लिक में डाल दोगे तो भी कोई दिक्कत नहीं। मैंने ये गुड फेथ में किया। अगर फिर भी किसी को बुरा लग रहा है तो सॉरी।

उनको पता है कि मेरे दिल में क्या है। कृपया इसे धर्म से न जोड़ें और राजनीतिक रूप भी न दें। कृपया सोशल मीडिया इसे अपने व्यूज बढ़ाने के लिए खाली मेरे बारे में रील मत बनाएं। ये आपको फनी लगता है, ये नाजुक मामला है। मुझे इसके लिए डेथ थ्रेट, रेप थ्रेट मिल चुका है। मुझे गुजरात पुलिस ने पुलिस प्रोटेक्शन दे दी। ये बुरा है कि लोगों ने अपने अनुसार इसे सोचा। मेरा जो नजरिया था, वह किसी को दिख नहीं रहा।

अगर लोगों को बुरा लगा तो मैं माफी मांगती हूं। किसी को हर्ट करना मेरा इंटेंशन था ही नहीं। इतना बड़ा गुनाह मैंने नहीं किया कि मुझे मारने व रेप की धमकी दी जा रही है। मेरे खिलाफ FIR हो गई है तो क्या कर सकते हैं। मैं यह डिजर्व नहीं करती।'

मैं इससे ज्यादा कर भी क्या सकती हूं। आप मुझे जेल में डाल दोगे क्या, लेकिन क्यों? मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया। मैंने

अपने अनुसार सब गुड फेथ में किया। बाकी वाहेगुरु जी की इच्छा।

अपना पक्ष रखने के लिए योग की तस्वीरों को साझा किया

अर्चना ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेंपल में दूसरे लोगों के योग करने की फोटो पोस्ट की हैं। अर्चना ने एक फोटो साल 1905 और दूसरी कुछ साल पहले की बताई है। साथ ही लिखा है कि उन लोगों को इन फोटो पर कोई आपत्ति नहीं हुई। इनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। इसके अलावा, अर्चना ने खुद की गोल्डन टेंपल में सेवा करने की वीडियो भी पोस्ट की।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने पहली रैली सोमवार को सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे…
 14 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है…
 14 January 2025
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा…
 14 January 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 45 साल के साइकोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया। उस पर अपने 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर उनका हैरेसमेंट करने का आरोप है।पुलिस के…
 14 January 2025
भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए…
 14 January 2025
जोधपुर में नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से सजा स्थगन व जमानत के लिए…
 14 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5…
 14 January 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। उन्होंने कहा- मैं जब राहुल गांधी के…
 14 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय मंडपम में आयोजित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने यहां 25 मिनट की स्पीच दी।…
Advt.