केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के थलतेज न्यू राणिप और साबरमती में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे। घाटलोडिया में नए पुलिस थाने के भूमिपूजन समारोह और आवास योजना के विकास कार्यों के उद्घाटन में भी शामिल होंगे।
इसके बाद 15 जनवरी को वासी उत्तरायण दिवस पर गांधीनगर जिले के कलोल और मनसा में अलग-अलग विकासात्मक परियोजनाओं के खतामुरहाट के साथ-साथ लोकापर्णो, योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। बुधवार को उनके 6 कार्यक्रमों में कलोल-साणंद के बीच सड़क को फोरलेन करने का काम भी शामिल है।
वडनगर में प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे अगले दिन यानी कि 16 जनवरी को वे वडनगर में उस स्कूल-प्रेरणा संकुल का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा परियोजना का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली लौट आएंगे।
शहर अध्यक्ष के लिए 2 दावेदार कई दिनों से भाजपा के संगठन पर्व के तहत गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और शहर-जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के बाद नए नगर एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी।
गुजरात प्रदेश बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले जल्द ही 33 जिलों और 17 शहरों के अध्यक्षों का फैसला होना है। उत्तरायण से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जनवरी को तीन दिनों के लिए गुजरात में हैं। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा होने की संभावना है।