चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी से मान ली हार? महेंद्र सिंह धोनी ने अगले सीजन की बात शुरू कर दी
Updated on
21-04-2025 01:53 PM
मुंबई: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कापी लचर रहा है। पहले मैच में टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर अभियान की शुरुआत की। लेकिन उसके बाद लगातार 5 मैचों में हार मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम ने हार के सिलसिले को तोड़ा लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार गई। 8 मैचों में 4 पॉइंट के साथ सीएसके टेबल में आखिरी नंबर पर है। हालांकि अभी भी टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है।