आईपीएल में फ्रेंचाइजी कैसे करती हैं खिलाड़ियों को रिप्लेस? समझें क्या है नियम-शर्तें और पाकिस्तान से विवाद
Updated on
18-03-2025 03:55 PM
नई दिल्ली: आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। सीजन शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ी बदले जा चुके हैं। चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया केकेआर में शामिल हो गए हैं। एसआरएच ने ब्रायडन कारसे की जगह वियान मुल्डर को टीम में लिया है। मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर और लिजाद विलियम्स की जगह मुजीब उर रहमान और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है।