नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट का भी गठन हो गया है। बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं। रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। मंत्रीमंडल में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं। सभी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।बात अगर बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा की करें तो यह भी कम अमीर नहीं हैं। कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक बने हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों से हराया। कपिल मिश्रा को बीजेपी की दिल्ली सरकार में लॉ एंड जस्टिस, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट, डेवेलपमेंट, आर्ट एंड कल्चर, लैंग्वेज, टूरिज्म विभाग दिया गया है।कभी AAP के नेता थे कपिल
कपिल मिश्रा कभी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हुआ करते थे। वह आम आदमी पार्टी में भी विधायक रह चुके हैं। साल 2015 का चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जल और पर्यटन मंत्री बनाया, लेकिन बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। साल 2019 में वे बीजेपी में शामिल हो गए। कपिल मिश्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।कितनी है कपिल मिश्रा की नेटवर्थ?
कपिल मिश्रा की कुल संपत्ति 1.06 करोड़ रुपये है। उन पर 48.57 लाख रुपये का कर्ज है। माई नेता के मुताबिक 2023-24 में उनकी इनकम 7.05 लाख रुपये रही। 2022-23 में उनकी इनकम 5.15 लाख रुपये रही। उनके पास एक लाख रुपये कैश हैं। बैंकों में उनके और उनकी पत्नी के अकाउंट्स में 3,53,700 रुपये जमा हैं। बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और शेयरों में उनके निवेश की वैल्यू 1,65,982 रुपये है।कितनी है सीएम रेखा गुप्ता की नेटवर्थ?
रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है। वहीं उन पर 1.20 करोड़ रुपये का लोन व अन्य देनदारियां हैं। रेखा गुप्ता की कमाई वित्त वर्ष 2023-24 में 6.92 लाख रुपये, 2022-23 में 4.87 लाख रुपये और 2021-22 में 6.51 लाख रुपये रही। रेखा गुप्ता के पास मारुति XL6 (2020 मॉडल) कार है। इसकी कीमत करीब 4.33 लाख रुपये बताई गई है। उनके पति मनीष गुप्ता की कमाई काफी ज्यादा है। मनीष गुप्ता ने 2023-24 में 97.33 लाख रुपये कमाए।