कैसी रहेगी चिन्नस्वामी की पिच? जानें यहां के मौसम का हाल, रिकॉर्ड लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग XI
Updated on
24-04-2025 01:36 PM
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने घर में चौथी बार खेलने उतरेगी। इससे पहले यहां खेले गए तीन मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की कोशिश होगी कि अपने घरेलू पिच पर वह इस सीजन की कम से कम पहली जीत हासिल करें।