कैसे होगा विकास जब राज्य ही पैसा खर्च नहीं कर रहे! 'बेकार' पड़े हैं वेलफेयर फंड के एक लाख करोड़ रुपये
Updated on
18-02-2025 02:15 PM
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से देशभर में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए केंद्र की ओर से राज्यों को वेलफेयर फंड भी जारी किया जाता है। लेकिन एक जानकारी के मुताबिक राज्य इस फंड का अधिकतम हिस्सा खर्च ही नहीं कर पा रहे हैं। राज्यों के अकाउंट में वेलफेयर फंड के करीब एक लाख करोड़ रुपये 'बेकार' पड़े हुए हैं।बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक केंद्र की योजनाओं के लिए राज्यों को भेजी जाने वाली करीब एक लाख करोड़ रुपये की रकम राज्यों के सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए) अकाउंट में जमा है। इस रकम का इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा रकम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की है।कहां कितनी पड़ी है रकम?
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवंटित की गई रकम में से 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं हुआ है। केंद्र सरकार की किसी भी स्कीम के लिए राज्यों को आवंटित रकम में से इस्तेमाल न किया गया यह सबसे ज्यादा पैसा है।