मैने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया, बेटी ने प्रधानमंत्री... बोलीं ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति
Updated on
29-04-2023 07:25 PM
लंदन: कहते हैं एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। इन्फोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने भी इस बात को माना है। सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने का श्रेय अपनी बेटी को दिया। उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 72 साल की सुधा मूर्ति अपने दामाद के बारे में बात कर रही हैं। इसमें वह कहती हैं कि कैसे उनकी बेटी ने ऋषि सुनक के कैरियर में भूमिका निभाई है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है, जो इनफोसिस के मालिक और अरबपति नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 73 अरब रुपए के करीब है, जो उन्हें ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बनाता है। सुधा मूर्ति एक वीडियो में कहते हुए सुनी जाती हैं, 'मैंने अपने पति को एक बिजनेसमैन बनाया, मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया है।' 2009 में ऋषि सुनक की हुई शादी
उन्होंने कहा, 'देखिए कैसे एक पत्नी अपने पति को बदल सकती है। लेकिन मैं अपने पति को नहीं बदल सकी। मैंने अपने पति को एक बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया।' ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने साल 2009 में शादी की थी। दोनों की दो बेटिया हैं। ऋषि सुनक ने 2009 में कंजर्वेटिव पार्टी जॉइन की थी और 2015 में वह सांसद बने। अक्टूबर 2022 में उन्होंने इतिहास रचा और पहली बार एक भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का पीएम बना।गुरुवार को ऋषि सुनक रखते हैं व्रत
सुधा मूर्ति की क्लिप से इस बारे में भी पता चलता है कि भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर गुरुवार को उपवास रखते हैं। उन्होंने कहा, 'हां गुरुवार को क्या शुरू किया जाना चाहिए। इनफोसिस की शुरुआत गुरुवार को हुई। इतना ही नहीं, हमारी बेटी से शादी करने वाले हमारे दामाद के पूर्वज पिछले 150 साल से इंग्लैंड में हैं। लेकिन वे बहुत धार्मिक हैं। शादी के बाद उन्होंने पूछा कि हम हर काम गुरुवार को क्यों करते हैं। वह हर गुरुवार को व्रत रखते हैं। हमारे दामाद की मांग सोमवार को व्रत रखती हैं।'