इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) में पेश नहीं होंगे और सवालों का लिखित जवाब दे सकते हैं। सूत्रों ने जियो न्यूज को इसकी जानकारी दी है। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 18 मई को सुबह 10 बजे तलब किया था। खबर में कहा गया है कि इमरान खान की कानूनी टीम ने उन्हें सलाह दी है कि वह व्यक्तिगत रूप से एनएबी के सामने पेश न हों। इसके बजाय मामले में पूछे गए 20 सवालों का लिखित जवाब दें।फिलहाल इमरान खान को दोबारा गिरफ्तार किए जाने का डर सता रहा है और पुलिस ने उनके जमान पार्क स्थित घर को घेर लिया है। एनएबी ने 18 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले की जांच के सिलसिले में इमरान खान और कई अन्य पीटीआई नेताओं को तलब किया था। अपने नोटिस में, एनएबी ने ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी की 2019 की 190 मिलियन पाउंड की संपत्ति की जांच के लिए इमरान से जानकारी मांगी थी। वर्तमान में इमरान खान जमानत पर हैं। डॉन की खबर के अनुसार, एनएबी ने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को भी नोटिस भेजा है।
एनएबी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
एनएबी ने समन का पालन नहीं करने की स्थिति में पीटीआई प्रमुख को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इमरान खान को डर सता रहा है कि उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, 'यह मेरा गिरफ्तारी से पहले आखिरी ट्वीट हो सकता है। पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है।' 9 मई को हुई इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे मुल्क में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। सरकार ने इस हिंसा में शामिल लोगों को 'आतंकी' करार दिया है।
इमरान को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
पंजाब पुलिस का दावा है कि 9 मई को हुए बवाल से जुड़े 40 'आतंकी' इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर में छिपे हुए हैं। सरकार ने इन लोगों को सौंपने के लिए इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यह समय सीमा आज दोपहर 2 बजे पूरी हो जाएगी। खबर है कि पुलिस ने जमान पार्क की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। सुरक्षाकर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी है और उनके हाथों में हथियार और डंडे हैं।