पाकिस्तान में इमरान खान की राजनीतिक पारी होगी खत्म! कुरैशी से मिले फवाद चौधरी, जानें सेना का गेम प्लान
Updated on
01-06-2023 06:43 PM
इस्लामाबाद: क्रिकेट की पिच पर शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान की राजनीतिक पारी खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई है। इमरान की पार्टी पीटीआई से इस्तीफा देने वाले चर्चित नेता फवाद चौधरी ने अदियाला जेल में पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि फवाद चौधरी ने शाह महमूद कुरैशी को इस्तीफा देने के लिए मनाने की कोशिश की है। फवाद चौधरी और इमरान खान में इन दिनों रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं और सेना के दबाव के बाद चौधरी ने इस्तीफा दिया है। सेना के इशारे पर अब एक और पीटीआई बनाने की तैयारी शुरू हो गई है जिसमें इमरान खान नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सिंध के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल और कई अन्य दिग्गज नेता शामिल थे। इस बैठक को एक अलग कमरे में 'आयोजित' की गई थी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। इस बैठक के बाद शाह महमूद कुरैशी के बेटे जैन कुरैशी ने ट्वीट करके कहा कि मेरे पिता पीटीआई के वाइस चेयरमैन हैं और हम इमरान खान के साथ खड़े हैं। मेरे पिता इमरान खान के साथ कल भी थे और आज भी हैं।
'इमरान खान के सभी रास्ते होंगे बंद'
अभी एक सप्ताह पहले ही इमरान खान ने ऐलान किया था कि अगर उन्हें अरेस्ट किया जाता है या अयोग्य ठहराया जाता है तो कुरैशी ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे। फवाद चौधरी ने इस मुलाकात के बाद शहबाज सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ की दया के ऊपर नहीं छोड़ा जा सकता है। कुरैशी से मुलाकात पर चौधरी ने कहा कि हमें एक स्थिर समाधान की ओर बढ़ना होगा।
फवाद चौधरी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ऐसी अटकलें हैं कि वह एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। इसमें पीटीआई के ज्यादातर बागियों को ही शामिल किया जाएगा। ये सभी नेता अब माइनस इमरान खान फार्मूले पर काम कर रहे हैं और कुरैशी से मुलाकात इसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है। चौधरी ने कहा भी कि पीडीएम को बिना सक्रिय विपक्ष के खुला मैदान नहीं दिया जा सकता है। पाकिस्तानी विश्लेषक और पत्रकार हामिद मीर का कहना है कि इमरान खान के लिए अभी फिलहाल राजनीति के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। भविष्य में इमरान खान वापसी कर सकते हैं लेकिन अभी फिलहाल उनके चुनाव में लड़ने की संभावना खत्म हो गई है। उनकी पार्टी को भी बैन किया जा सकता है।