नॉटिंघम नाइफ अटैक में भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा की मौत, कभी डॉक्‍टर पिता ने बचाई थी हमले में बच्‍चों की जान

Updated on 15-06-2023 07:36 PM
लंदन: मध्य इंग्लैंड के नॉटिंघम में हुए चाकू से सिलसिलेवार हमले के शिकार लोगों में भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा भी शामिल है। वह हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ी थी। मंगलवार को हुए इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। 19 वर्षीय ग्रेसी ओमाले कुमार नॉटिंघम विश्वविद्यालय में सहपाठी एवं क्रिकेटर दोस्त बरनबी वेबर के साथ थी जब हमलावर ने मंगलवार तड़के उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। हमलावर की पहचान उजागर नहीं की गई है। नॉटिंघमशायर पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय संदिग्ध हिरासत में है। उसने करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी वैन चुराकर तीन लोगों को कुचलने की कोशिश की जो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।


गृहमंत्री ने कहा भयानक घटना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के सत्र की शुरुआत में कहा, “ मैं जानता हूं कि कल नॉटिंघम में हैरान कर देने वाली घटना पर जारी प्रतिक्रिया के लिए पूरा सदन आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहेगा। हमारी संवेदनाएं घायलों और मृतकों के परिवारों के साथ हैं। गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने "भयानक घटना" पर संसद को जानकारी देने के लिए बाद में एक बयान दिया और पुष्टि की कि इस स्तर पर इसे आतंकवादी हमला नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा, “ मैं सदन को बता सकता हूं कि पुलिस पूरे तथ्यों को स्थापित करने और सभी प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।”

60 साल के वृद्ध की भी मौत
गृह मंत्री ने कहा, “ उन्हें फिलहाल इन हमलों की मंशा को लेकर कोई पूर्वाग्रह नहीं है, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि नॉटिंघमशायर पुलिस की आतंकवाद रोधी पुलिस सहायता कर रही है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि फिलहाल इसे आतंकवादी हमले के तौर पर लिया जा रहा है।” ब्रेवरमैन ने कहा कि हमलों में एक चाकू का इस्तेमाल किया गया था, जिसके शिकार लोगों में से दो नॉटिंघम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी थे और तीसरा व्यक्ति - एक स्थानीय स्कूल केयरटेकर इयान कोट्स था जो करीब 60 वर्ष के थे और वैन के मालिक थे। इससे पहले, नॉटिंघमशायर पुलिस की मुख्य कांस्टेबल केटी मेनेल ने एक बयान में कहा, “ हम पूर्वाग्रह से मुक्त हैं और आतंकवाद रोधी पुलिस के साथ तथ्यों को स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं... हम इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करते हैं।”

पिता का बुरा हाल
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की एक टीम इन घटनाओं से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है तथा आने वाले दिनों में सबूतों को जुटाना जारी रहेगी। ग्रेसी लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर संजॉय कुमार की बेटी थीं। संजॉय कुमार को ‘नायक’ चिकित्सक बताया जाता है जिन्होंने 2009 में चाकूबाजी में जख्मी हुए कुछ किशोरों की जान बचाई थी। ग्रेसी के परिवार ने कहा कि वे उसकी मौत से ‘‘बुरी तरह टूट’’ गए हैं। कुमार परिवार ने बयान में कहा कि उसके माता-पिता अपने दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। बयान के मुताबिक, उसकी महत्वाकांक्षा डॉक्टर बनने की थी और वह इसके लिए मेडिकल की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी जबकि वह विश्वविद्यालय में हॉकी भी खेलती थी। इसके मुताबिक, ग्रैसी की प्ररेणा उसके पिता डॉ संजॉय कुमार थे।

हॉकी की बेहतरीन खिलाड़ी
विश्वविद्यालय की कुलपति शियरर वेस्ट ने कहा कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी थी जो अंडर 16 और अंडर 18 में इंग्लैंड हॉकी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल चुकी थी और एसेक्स की अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम के लिए भी उसने खेला था। खेल निकाय इंग्लैंड हॉकी ने कहा, ‘‘मंगलवार को नॉटिंघम में ग्रेसी कुमार की दुखद मौत की खबर से हम सभी को गहरा दुख हुआ है।” एसेक्स में वुडफोर्ड वेल्स क्रिकेट क्लब ने ग्रेसी कुमार को "कठोर प्रतिस्पर्धी, प्रतिभाशाली और समर्पित क्रिकेटर" बताया। अन्य मृतक बरनबी वेबर के परिवार ने एक बयान जारी कर अपना दुख जाहिर किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 January 2025
अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज…
 24 January 2025
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजधानी वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में एक प्रार्थना में हिस्सा लिया था। रॉयटर्स के मुताबिक इस दौरान एपिस्कोपल बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रम्प…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए गुरुवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया। CNBC…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प के शपथ लेने…
 22 January 2025
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की…
 22 January 2025
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जेई हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने 7 अक्टूबर को 2023 को इजराइल…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। ट्रम्प के शपथ ग्रहण में…
 22 January 2025
भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की शपथ के बाद मंगलवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। नए ट्रम्प प्रशासन में होने वाली…
Advt.