पाकिस्तान में तीन दिन बंद रहा इंटरनेट, हुआ 2.46 अरब रुपये का नुकसान, कंगाली में आटा गीला कर गए इमरान समर्थक
Updated on
13-05-2023 07:04 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान पहले ही इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में हुई हिंसा ने न सिर्फ सरकार बल्कि अवाम को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने कई शहरों में दंगे किए थे। स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। शुक्रवार को इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई और पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। लेकिन इन तीन दिनों में टेलीकॉम इंडस्ट्री को बड़ा घाटा हुआ है।पाकिस्तान के एक प्राइवेट टीवी चैनल ने शुक्रवार को बताया कि देश में इंटरनेट बंद होने के कारण तीन दिनों में टेलीकॉम इंडस्ट्री को 2.46 अरब रुपए का नुकसान हुआ है। टेलीकॉम इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, सरकार को हर रोज मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं से 28.5 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त होता है। सरकार को तीन दिनों में कर राजस्व में 86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। तीन दिनों तक पाकिस्तान में लोग फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब सहित सोशल तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहे।आम जनजीवन भी हुआ प्रभावित
मंगलवार को शुरू हुई हिंसा के कारण बंद इंटरनेट का असर लोगों के आम जीवन पर भी पड़ा है। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण ऑनलाइन एजुकेशन, परिवहन सेवाएं, फूड डिलिवरी सर्विस और अन्य व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं। तीन दिनों तक इंटरनेट बंद होने के कारण इस्लामाबाद और रावलपिंडी में करीब 1,50,000 रजिस्टर्ड राइडर्स प्रभावित हुए। इसी तरह 12,000 होटलों की ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस और करीब 3 करोड़ रुपए का फ्रीलांस बिजनस भी प्रभावित हुआ है।
एक डॉलर 298.93 पीकेआर के बराबर
दूसरी ओर पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार गिरती जा रही है। इस्लामाबाद वैश्विक ऋणदाता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। देश के दिवालिया होने और मंदी की आशंका बढ़ गई है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान में गंभीर कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है। आर्थिक क्षेत्र को एक और गंभीर नुकसान हुआ है। रुपए की कीमत तीन प्रतिशत और नीचे गिर गई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत 298.93 तक गिर गई है।