विदेशी बाजारों का हाल
इस बीच डॉलर इंडेक्स में आज गिरावट देखी जा रही है। यह 0.56% गिरकर 108.90 पर आ गया है। कनाडा और मैक्सिको के लिए टैरिफ को एक महीने तक टालने के फैसले से भारतीय रुपये में भी उछाल आई। जापान का निक्केई 1.6% उछलकर 39,140.41 पर पहुंच गया। हांगकांग में हैंग सेंग भी 2.5% उछलकर दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर 0.4% बढ़ा। चीन का शेयर बाजार अभी बंद है और बुधवार को खुलेगा।