कराची: खादिजा शाह, पाकिस्तान की वह फैशन डिजाइनर जो इस समय काफी विवादों में हैं। नौ मई को लाहौर के कोर कमांडर के घर जिसे जिन्ना हाउस के तौर पर ख्याति मिली हुई है, उस पर इमरान खान के समर्थकों ने हमला किया था। खादिजा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की समर्थक हैं। अब माना जा रहा है कि खादिजा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। खादिजा, पाकिस्तान आर्मी के मुखिया रहे जनरल (रिटायर्ड) ख्वाजा आसिफ जंजुआ की पोती हैं। खादिजा एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे पाकिस्तान की सेना उनके पूरे परिवार को परेशान कर रही हैं।हमले की मुख्य अभियुक्त
खादिजा को जिन्ना हाउस पर हमले का मुख्य अभियुक्त करार दिया जा रहा है। उनका जो ऑडियो आया है उसमें उन्होंने पंजाब पुलिस और सेना पर कई आरोप लगाए हैं। यह ऑडियो 16 मिनट का है। रविवार को उन्होंने सरेंडर करने की बात कही है। इसमें खादिजा ने माना है कि वह पीटीआई की समर्थक हैं और लाहौर के कोर कमांडर घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है कि उन्होंने लोगों को हिंसा के लिए भड़काया।खादिजा कह रही हैं, 'मैंने सरेंडर का फैसला किया क्योंकि पिछले चार पांच दिन मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। कुछ लोग आधी रात को मेरे घर में दाखिल हुए और उन्होंने मेरे पति और पिता का अपहरण कर लिया। उन्होंने हमारे बच्चों के सामने मेरे पति के साथ मारपीट की और मेरे नौकरों को भी परेशान किया।' पीटीआई समर्थक खादिजा ने कहा कि उन्होंने किसी कानून या देश के संविधान का उल्लंघन नहीं किया। हालांकि उन्होंने यह बात भी मानी है कि पिछले एक साल के दौरान पीटीआई की तरफ से जो भी विरोध प्रदर्शन हुए, उसमें उन्होंने हिस्सा लिया।
पिता रहे हैं वित्त मंत्री
खादिजा ने कहा है कि उनके पास दोहरी नागरिकता है और वह दूतावास से मदद लेने की कोशिश कर रही हैं। उनका कहना था कि पंजाब सरकार यह कहते हुए उनके खिलाफ मामला बनाने की कोशिश कर रही है कि वह नौ मई को हुई हिंसा की मुख्य संदिग्ध और मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने खुद को पीटीआई की कार्यकर्ता और अधिकारी माने से इनकार कर दिया।
उन्होंने बस इतना ही कहा कि विरोध प्रदर्शन में हिस्सा उन्होंने इमरान खान के समर्थक के तौर पर लिया था। खदीजा शाह, देश के पूर्व वित्त मंत्री डॉक्टर सलमान शाह की बेटी है जो पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शासन के समय उनकी टीम में थे। डॉक्टर सलमान पंजाब सरकार के सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
आसिफ जंजुआ की पोती
शाह के दादा ख्वाजा आसिफ जंजुआ एक सेना प्रमुख थे जिनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। कुछ लोग मानते हैं कि उन्हें जहर दे दिया गया था। जब पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा तो वह पिछले दरवाजे से भाग गई थीं। जिन्ना हाउस पर हमले का कारण बनने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह लाहौर के लिबर्टी चौक में पीटीआई के जुलूस में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, 'मैंने अंदलीब अब्बास (पीटीआई नेता) से भी मुलाकात की और मुझे बाद में बताया गया कि वे (प्रदर्शनकारी) वहां विरोध प्रदर्शन करने के लिए कोर कमांडर हाउस की ओर जा रहे थे।' शाह ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में किसी भी स्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन करने में कुछ भी गलत नहीं है।