डूब गए काव्या मारन के 14 करोड़... जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने किया SRH का बेड़ा गर्क
Updated on
07-04-2025 01:38 PM
हैदराबाद: पिछले साल आईपीएल का फाइनल खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की हालत इस बार पतली है। हैदराबाद ने इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 लगातार ये टीम हार चुकी है। इस सीजन हैदराबाद की हाई पावर वाली बल्लेबाजी एकदम फेल रही है। वहीं इसके अलावा फेल रहे हैं उनके एक बल्लेबाज जिनके ऊपर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा था। यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा हैं।