छोटी सी गलती पर इतना गुस्सा... गुजरात के खिलाड़ी से छूटी गेंद तो आशीष नेहरा के मुंह से क्या-क्या निकल गया?
Updated on
07-04-2025 01:32 PM
हैदराबाद: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा आमतौर पर काफी चिल रहते हैं, लेकिन आईपीएल में कई बार उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर बहुत जोर से गुस्सा आ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात के कोच आशीष नेहरा साई किशोर द्वारा की गई एक छोटी सी फील्डिंग चूक पर गुस्से से लाल हो गए।साई किशोर से हो गई गलती
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साई किशोर ने एक आसान गेंद को रोकने में गलती कर दी, जिससे नेहरा का गुस्सा फूट पड़ा। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में साई किशोर की फील्डिंग में हुई एक बड़ी गलती के कारण बहुत गुस्सा हुए।