रायपुर
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के एम. बी. बी. एस. सत्र 2022-23 के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) मंगलवार को एनाटॉमी विभाग के लेक्चर हॉल नम्बर 6 में आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर संचालक चिकित्सा शिक्षा, डॉ. विष्णु दत्त के अलावा महाविद्यालय की अधिष्ठाता, डॉ. तृप्ति नागरिया एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम शामिल हुए।
नये बैच के एम.बी.बी.एस. छात्र उत्साह एवं भावी चिकित्सक बनने की चाह के साथ इस आयोजन में सम्मिलित हुए। यह आयोजन महाविद्यालय की एक परम्परा है जिसमें नये बैच के एम.बी.बी.एस. छात्रों को बधाई दी जाती है एवं उनका स्वागत किया जाता है। संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त ने छात्रों को एक अच्छा चिकित्सक बनने के लिए न केवल शैक्षणिक तौर पर निपुण होने बल्कि कम्युनिकेशन एवं प्रोफेशनल रहने की भी सीख दी। अधिष्ठाता, डॉ. तृप्ति नागरिया ने एक पावर प्वाइंट के माध्यम से महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास से छात्रों को अवगत कराते हुए महाविद्यालय एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों से भी परिचय कराया। विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी के परिचय के बाद सभी के बीच मिठाई का वितरण किया गया और छात्रों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के मुखमंडल पर खुशी,
उपलब्धि और संतुष्टि के भाव स्पष्ट दिखाई दिये। विद्यार्थियों को
महाविद्यालय की परंपराओं, वेशभूषा, शिक्षकों व वरिष्ठों के सम्मान और
महाविद्यालय के प्रतिष्ठा अनुरूप कार्य करने की समझाइश दी गई।
विभागाध्यक्षों में डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. सुमित
त्रिपाठी, डॉ. पी.के. खोडियार, डॉ. निर्मल वर्मा, डॉ. स्निग्धा जैन, डॉ.
निकिता शेरवानी, डॉ. डी.पी. लकडा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. प्रतिभा जैन शाह एवं
डॉ. के.के. साहू उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. दीप्ति चंद्राकर एवं डॉ.
दिवाकर धुरंधर के द्वारा किया गया।