इस्लामाबाद : पाकिस्तान में दो महिलाओं की कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने से भूचाल आ गया है। ये दोनों कोई आम महिलाएं नहीं हैं। इनमें एक पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की सास हैं और दूसरी मुल्क के एक बड़े वकील की पत्नी। फोन कॉल पर ये महिलाएं टी पार्टी या लंच के बजाय राजनीति, चुनाव और मार्शल लॉ के बारे में बात करती सुनाई दे रही हैं। पाकिस्तान के जैसे हालात हैं, इस रिकॉर्डिंग से बवाल तो होना ही था। पाकिस्तान में ऑडियो लीक का एक लंबा इतिहास रहा है। राजनीति के बड़े-बड़े चेहरों की कथित बेहद प्राइवेट बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
नए ऑडियो टेप लीक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि रविवार को सामने आया नया ऑडियो पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की सास महजबीन नून और इमरान खान की पार्टी पीटीआई के वकील ख्वाजा तारिक रहीम की पत्नी राफिया तारिक के बीच बातचीत का है। दोनों महिलाओं को पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव, चीफ जस्टिस के लिए उनके समर्थन और मौजूदा पीडीएम सरकार के प्रति उनकी नाराजगी पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है।
'चुनाव नहीं हुए तो लगेगा मार्शल लॉ'
महजबीन सीजेपी के लिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहती हैं कि वह उनके लिए दुआ कर रही हैं। साथ ही चीफ जस्टिस की ओर से 14 मई को पंजाब में चुनाव कराने के आदेश के बाद अदालत और सरकार के बीच ताजा विवाद में बंदियाल को अपना समर्थन देती हैं। पाकिस्तान में प्रांतीय चुनाव को लेकर शहबाज सरकार और शीर्ष अदालत आमने-सामने हैं। ऑडियो में महजबीन बताई जाने वाली महिला कहती है कि चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने चाहिए। इस पर राफिया जवाब देती हैं, 'चुनाव... देखिए अगर ये नहीं हुए तो मान लीजिए कि (मार्शल लॉ) लगेगा। वे (शहबाज सरकार) नहीं रह सकते, बस।'
'इमरान खान को सत्ता में वापस लाने की कोशिश'
महजबीन कहती हैं, 'वे मार्शल लॉ लगाने के लिए भी तैयार नहीं हैं।' इस पर राफिया जवाब देती हैं, 'वे तैयार हैं।' ऑडियो में दोनों महिलाएं लाहौर में एक रैली में शामिल होने वाले हजारों लोगों के बारे में भी बात करती हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक अता तरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'संविधान और कानून को परिवारों की खातिर रौंदा गया है। चीफ साहब के परिवार समय से पहले चुनाव कराकर इमरान खान को सत्ता में वापल लाने की कोशिश कर रहे हैं।'