एमएस धोनी की चालें अब पुरानी हुईं! समझिए उनकी कप्तानी ही क्यों सीएसके के लिए मुसीबत
Updated on
21-04-2025 01:47 PM
नई दिल्ली: रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हुए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर अपनी टीम का कप्तान बना दिया। धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। उनके नाम कप्तान के रूप में 5 ट्रॉफी भी है लेकिन उनकी कप्तानी में इस बार टीम कुछ खास नहीं कर पा रही। अभी तक धोनी के कप्तान बनने के बाद आईपीएल 2025 में चेन्नई ने तीन मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम को दो बार एकतरफा हार मिली है। एक मैच में आखिरी ओवर में सीएसके ने जीत हासिल की।