वॉशिंगटन: अमेरिका के वर्जिनिया में एक छोटा प्लेन क्रैश होने और इसकी वजह से पैदा सोनिक बूम ने हलचल मचा दी है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि वॉशिंगटन डीसी में इस सोनिक बूम को उस समय सुना गया जब एफ-16 फाइटर जेट्स एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे। यह प्लेन आखिरकार वर्जिनिया में जाकर क्रैश हो गया। एक अमेरिकी अधिकारी की मानें तो एफ-16 से इस प्लेन को ढेर नहीं किया है। उन्होंने बताया कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की तरफ से अक्सर उस समय फाइटर जेट्स के लिए कॉल की जाती है जब कोई भी असुरक्षित तरीके से उड़ान भर रहा होता है। इस प्लेन में जो लोग थे उनका क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।क्यों दौड़ाए गए एफ-16
कॉन्टिनेंटल यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड रीजन से की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पर जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि एफ -16 फाइटर जेट्स ने इस प्लेन के पायलट से कॉन्टैक्ट करने की कोशिशें कीं लेकिन नागरिक विमान के पायल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। एफ-16 जेट 'सुपरसोनिक स्पीड से यात्रा करने के लिए अधिकृत' थे, जिसकी वजह से वाशिंगटन में सोनिक बूम सुनाई दिया। रिलीज में कहा गया है कि एफ-16 ने पायलट का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास में फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया।
पायलट ने नहीं दिया कोई जवाब
यह नागरिक विमान एक सेस्ना 560 जिसे दोपहर करीब तीन बजकर 20 मिनट के आसपास रोक दिया गया था। आखिर में यह वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पायलट की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा था। क्रैश होने तक इसके पायलट से कॉन्टैक्ट करने की कोशिशें की गई थीं। सूत्रों की मानें तो प्लेन में चार लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले 315 मील दूर अपने तय नियोजित गंतव्य से आगे निकल गया।
पुलिस कर रही तलाशी
वर्जीनिया राज्य पुलिस ने की तरफ से बताया गया है कि रविवार शाम अधिकारियों की तरफ से तलाशी अभियान को अंजाम दिया जा रहा था। एफ-16 की वजह से रविवार को पूरी दोपहर वाशिंगटन डीसी के महानगरीय इलाके में सोनिक बूम सुनाई देती रही। डीसी होमलैंड सिक्योरिटी एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें आज दोपहर पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जोरदार 'बूम' की जानकारी मिली है।' एजेंसी ने कहा कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है।