वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी को अंतिम विदाई देने काफी बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को मारवाड़ी मुक्तिधाम पहुंचे। कल तक जिस नैयर जी के साथ लिखते-पढ़ते,उठते-बैठते,हंसी-मजाक,सभा-संगोष्ठी,तीज-त्यौहार में शामिल हुआ करते थे,आज मन और आंख दोनों पर भारी पड़ रहा था हर पल जब चिता पर लेटे हुए नैयर जी को वे देख रहे थे। हर कोई वहां सिर्फ नैयर जी के साथ बिताये हुए समय और अपने संबंधों को याद कर रहे थे। समता कालोनी निवास स्थान से सुबह अंतिम यात्रा निकली बड़े बेटे संजय ने मुखाग्नि दी, संदीप व परिजन भी साथ रहे।
बड़ी संख्या में पत्रकार, पूर्व अफसर, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कारोबारी और समाज के विभिन्न तबकों के लोग शामिल हुए। वहां हुई एक शोक सभा में लोगों ने नैयर जी के नाम पर एक शोध पीठ स्थापित करने की बात कही। महापौर एजाज ढेबर इस मौके पर उपस्थित थे उनसे ही आग्रह किया गया कि वे यह बात ऊपर तक पहुंचायें। उन्होने शहर के प्रथम नागरिक की हैसियत से नैयर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार शिव दुबे ने कहा, उनकी शैली इतनी विनोदी थी कि रिव्यू भी इस ढंग से करते कि जो कहना है वह कह दिया जाए और सामने वाले के मन को चोट भी न पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार ने कहा, अलग-अलग अखबारों में काम करने के बावजूद वे लोग रोज काम के बाद मिला करते थे। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा ने अपने दफ्तर में रोजाना शाम को होने वाली बैठक व नैयर जी की सक्रियता को याद किया। गिरीश पंकज, सुभाष मिश्रा, कौशल शर्मा, सुशील त्रिवेदी, रमेश शर्मा ने भी अपनी बात शोक सभा में कही।
अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, जनसंपर्क से उमेश
मिश्रा, राजेश श्रीवास, पत्रकार बिरादरी से बाबूलाल शर्मा, सनत चतुवेर्दी,
आसिफ इकबाल, कौशल किशोर मिश्र, समीर दीवान, नारायण भोई, प्रशांत शर्मा,
वीरेन्द्र शुक्ला, ब्रजेश चौबे, रामअवतार तिवारी, जोसेफ जान, रविन्द्र
ठेगड़ी, नंदकुमार कंसारी, गिरीश मुक्तिबोध, के एन किशोर, सुदीप ठाकुर, संजय
दीक्षित, नारायण शर्मा, संजय शुक्ला, ठाकुर राम साहू, अशोक त्रिवेदी, आर
कृष्णादास, संजीव वर्मा, संजीव गुप्ता, चंद्रभूषण मिश्रा, रवि भोई, राजेश
जान पाल, त्रयंबक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, दामू आंबेडारे, के.के. शर्मा, एच
एस ठाकुर, दीपक पांडे, राजीव वोरा, मोहन तिवारी, प्रफुल्ल ठाकुर, संदीप
तिवारी, कमलेश गोगिया, शंकर चंद्राकर, डा. खांडेकर, नवीन अग्रवाल, प्रदीप
साहू, शशांक खरे, मयंक ठाकुर, अनिल पवार, अक्षय चौधरी, सुरेन्द्र मिश्रा,
राजेश गनोदवाले, संजय खरे, कुलदीप शर्मा, शशांक शर्मा, प्रहलाद दमाहे,
संदीप शर्मा, रतन जैसवानी, सुधीर आजाद, एन.धीवर, टिक्कू साहू, प्रधान, पंकज
विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
अन्य क्षेत्रों से पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व आईएएस जीएस मिश्रा,
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस
महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, अंजय शुक्ला, डा. सुरेश शुक्ला, महेन्द्र
ठाकुर, डा. डेग्वेकर, डा. राकेश गुप्ता, हसन खान, मनमोहन अग्रवाल, ओंकार
बैस, जितेन्द्र बरलोटा, सजी वर्गीस, भुजीत दोषी, अशोक तोमर, शकील साजिद,
सुधीर कटियार, भूपेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा, विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन से
ओंकार मूदड़, अफसर खान, भीमसेन खन्ना शामिल रहे।