टैरिफ में छूट
टेस्ला को भारत में टैरिफ पर आपत्ति थी। सरकार ने महंगी गाड़ियों पर टैरिफ 100 फीसदी से घटाकर 70 फीसदी कर दिया है। साथ ही देश में 50 करोड़ डॉलर का न्यूनतम निवेश करके मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में छूट दी जाएगी। यह कदम टेस्ला जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों को आकर्षित करने के मकसद से उठाया गया था। मस्क ने 2021 में कहा था कि अगर टेस्ला भारत में इम्पोर्टेड गाड़ियों के साथ सफल होती है, तो वह भारत में एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगा सकती है।