कोरिया
जिले के बंजारी डाड मे विधायिका मैडम ने किया धान केन्द्र मे किसान को टोकन देकर शुभांरम्भ। बंजारीडाड धान खरीदी केन्द्र मे हुआ धान खरीदी का शुभारम्भ इस मौके पर समिति केन्द्र पर क्षेत्र की विधायिका श्रीमत्ती अंम्बिका सिहं देव ने एक किसान का टोकन काटा किसान कैलाश प्रसाद पाण्डे ने 37 किवांटल 60 किलो धान बेच कर बहोत खुशी महेसुस किया वही इस मौके पर समिति प्रबंधक सहित बंजारीडाड, गढ़तर और दुग्गी सरपंच मौके पर खरीदी केन्द्र पर उपस्थित रहे। वही छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से 1 नवम्बर को धान खरीदी प्रारम्भ किया गया था जिसको लेकर समिति प्रबंधक संजय सिंह के द्वारा सारे व्यवस्था को दुरस्थ कर किसान के आने का इंतजार किया जा रहा था संजय सिहं ने बताया की पिछले साल हमारे समिति मे धान के साथ साथ बरदाना की व्यवस्था भी भरपुर था , किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह देखते हुए सभी व्यवस्था किया गया है उन्होने बताया इस बार पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष धान की खरीदी हम ज्यादा करने जा रहे है।
आपको बतादें छत्तीसगढ़ मे सभी केन्द्र मे सरकार के घोषणा पर 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ के गठन दिवस पर चालू कर दिया गया था लेकिन लेट वर्षा और धान की पैदावर मे देरी होने के बाबूजूद किसानो ने अपने अपने खेतो मे प्रर्याप्त धान का उत्पादन किया और धान सरकारी सहकारी समितियो मे बेचना प्रराम्भ किया बंजारीडाड समिति प्रबंधक सहित किसान भाईयो मे खुशी देखी जा रही है।