इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीटीआई नेता इमरान खान के बीच जारी जंग अब अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने वाले इमरान खान पर अब आर्मी ऐक्ट और ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी तेज हो गई है। पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों की बैठक में फैसला लिया गया है कि 9 मई को लाहौर के कोर कमांडर समेत पाकिस्तानी सेना के अन्य ठिकानों पर हमला करने वालों और उनको भड़काने वालों के खिलाफ आर्मी ऐक्ट और ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इस कानून के तहत चल रहे मामलों को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
पाकिस्तानी विश्लेषकों का कहना है कि इस मामले में अब इमरान खान के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जा सकता है और आज राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली है। इसमें इमरान खान पर आर्मी ऐक्ट के तहत मुकदमा चलाए जाने को मंजूरी दी जा सकती है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार कामरान युसूफ कहते हैं कि इमरान खान के खिलाफ इन बेहद कठोर कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाता है तो उन्हें कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं इमरान खान को सेना अरेस्ट भी कर सकती है। यही वजह है कि इमरान खान ने भी आशंका जताई है कि उन्हें 10 साल के लिए जेल में डाला जा सकता है।
इमरान खान पर महाप्रहार की तैयारी
इससे पहले इमरान खान समर्थकों ने पीटीआई नेता के अरेस्ट होने के बाद लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया था। यह घर मूल रूप से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का था। यही नहीं पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर इमरान खान समर्थकों के आगे गिड़गिड़ाते हुए नजर आए थे। इस घटना के बाद जनरल असीम मुनीर ने लाहौर के कोर कमांडर को हटा दिया था। इमरान समर्थकों ने जिन्ना हाउस के सभी कमरे, दरवाजे और कायद-ए-आजम से जुड़ी यादों को भी जला दिया था।
जनरल असीम मुनीर ने सेना मुख्यालय में कोर कमांडरों की विशेष बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इमरान समर्थकों के हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा की। अब आज राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक होने वाली है जिसमें इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ किस तरह से आगे बढ़ा जाए, इस पर चर्चा होगी। इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पीटीआई समर्थकों को भड़काया और फिर उन्होंने लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया। साथी ही सेना मुख्यालय पर भी हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने कोर कमांडरों की बैठक के बाद एक असाधारण बयान जारी करके कहा कि आर्मी के सभी कमांडर इस हिंसा की निंदा करते हैं।