Q3FY25 में मुनाफा बढ़ा 23% तो आज झूम गए पीएफसी के शेयर, शयरहोल्डर्स को तीसरी बार मिलेगा लाभांश

Updated on 13-02-2025 02:50 PM
नई दिल्ली: साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए कल ही पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने अपने नतीजे घोषित किए थे। इसमें कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 23% बढ़कर 5,829 करोड़ रुपये दिखाया गया हे। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 4,727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसका असर आज शेयर बाजार में दिखा। बीएसई (BSE) में आज सुबह ही इसके शेयर तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।

क्या रही शेयर की चाल


पीएफसी के शेयर कल 373.30 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह इसके शेयर 376.40 रुपये पर खुले। थोड़ी ही देर में यह चढ़ कर 387.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि नीचे में यह 376.20 रुपये तक गिरा था। दिन में 11.44 बजे यह 385.85 रुपये पर ट्रेड हो रहा था जो कि कल के मुकाबले 3.36 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी का क्या रहा था रेवेन्यू


बीते दिसंबर की तिमाही के दौरान पीएफसी का कुल राजस्व भी बढ़ा है। Q3FY25 में कंपनी का राजस्व 26,798 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 23,571 करोड़ रुपये से 14% अधिक है। कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है।

इस साल तीसरा अंतरिम लाभांश


PFC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। इस साल यह तीसरा अंतरिम लाभांश की घोषणा है। तीसरे अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 28 फरवरी है। लाभांश का भुगतान 11 मार्च, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। शेयरधारकों को जल्द ही लाभांश मिल जाएगा। यह शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। देखा जाए तो कल बाजार में भारी गिरावट दिखी थी। तब भी पीएफसी के शेयर चढ़े थे। दरअसल, कल ये नतीजे बाजार के समय के दौरान घोषित किए गए। इसके बाद NSE पर PFC के शेयर 2% से ज्यादा उछलकर 384.25 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी थी।

मुनाफा भी बढ़ा


अगर पीएफसी की पिछली तिमाही से तुलना करें तो दिसंबर की तिमाही में मुनाफा 10% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,302 करोड़ रुपये था। कंपनी लगातार मुनाफा बढ़ाने में कामयाब रही है। कुल राजस्व में भी 4% की बढ़ोतरी हुई है। Q2FY25 में कंपनी का राजस्व 25,722 करोड़ रुपये था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
Advt.