रूस से पहली बार तेल खरीदकर खुश हुआ कंगाल पाकिस्‍तान, विशेषज्ञ ने दे दी बड़ी चेतावनी, बढ़ेगी टेंशन

Updated on 12-06-2023 07:27 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को घोषणा की कि रूस से सस्‍ते तेल की पहली खेप कराची बंदरगाह पहुंच गई है। इस तेल को सोमवार को उतारा जाना शुरू होगा। भारत की तरह से पाकिस्‍तान ने अब रूस से सस्‍ता तेल खरीदा है। पाकिस्‍तान को उम्‍मीद है कि इससे कर्ज के संकट और भुगतान संतुलन से जूझ रहे देश को बड़ी राहत मिलेगी। पाकिस्‍तान के पास विदेशी मुद्राभंडार भी 4 अरब डॉलर से कम हो गया है। शहबाज शरीफ जहां रूसी तेल को लेकर खुश हो रहे हैं, विशेषज्ञ उन्‍हें आने वाले समय में अमेरिकी कोपभाजन की चेतावनी दे रहे हैं।

पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा विदेशी मुद्रा ऊर्जा के आयात करने पर खर्च करनी पड़ती है। इस डील में पाकिस्‍तान केवल क्रूड ऑयल खरीदेगा और अगर पहला ट्रांजेक्‍शन सही से हो गया तो कुल आयात 1 लाख बैरल प्रतिदिन तक पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि इस तेल के लिए पाकिस्‍तान पैसे का भुगतान चीन की मुद्रा में कर रहा है। यूक्रेन युद्ध के बीच रूस इस समय पश्चिमी देशों की बजाय भारत और चीन को बहुत बड़े पैमाने पर तेल का निर्यात कर रहा है।

रूस से दोस्‍ती पर पाकिस्‍तानी विशेषज्ञ ने किया आगाह

शहबाज ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने देश के साथ किया गया एक और वादा पूरा कर लिया है। इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रूस का सस्‍ता तेल कराची पहुंच गया है और कल से तेल उतारा जाना शुरू हो जाएगा। आज का दिन बदलाव का है। हम समृद्धि, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ा चुके हैं।' शहबाज ने कहा कि यह पाकिस्‍तान और रूस के बीच रिश्‍तों की नई शुरुआत है। शहबाज भले ही भारत के करीबी दोस्‍त रूस के साथ अच्‍छे रिश्‍ते को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं लेकिन विशेषज्ञ उसे चेतावनी दे रहे हैं।

अमेरिका के विल्‍सन सेंटर में फेलो और पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकार बाकिर सज्‍जाद ने कहा कि रूसी तेल के पाकिस्‍तान पहुंचने से जहां नई संभावनाएं खुली हैं, वहीं इससे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। इसमें लाभ, दाम, निरंतरता और पेमेंट का तरीका शामिल है। उन्‍होंने कहा कि क्‍या रूसी तेल नियमित तेल की क्‍वालिटी से बराबरी कर सकेगा। उन्‍होंने कहा कि क्‍या रूसी तेल को रिफाइन करने के बाद वह बाजार में प्रतियोगी साबित होगा। क्‍या जनता को कम दाम पर यह मिल सकेगा
अमेरिका और पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया होगी अहम
सज्‍जाद ने यह भी सवाल किया कि क्‍या सऊदी अरब और यूएई की तरह से ही लंबी अवधि के लिए रूसी तेल की विश्‍वसनीय तरीके से सप्‍लाइ हो सकेगी, यह अभी देखना होगा। वहीं अमेरिका और यूरोपीय देश यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस से पाकिस्‍तान के तेल खरीदने पर क्‍या प्रतिक्रिया देंगे, यह देखना भी महत्‍वपूर्ण होगा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जिस मुद्रा में इस तेल का भुगतान करेगा, उसका भविष्‍य के तेल और रिफाइन किए गए प्रॉडक्‍ट की सप्‍लाइ पर असर पड़ेगा। पाकिस्‍तान के रूस से तेल खरीदने पर सऊदी और यूएई भड़क सकते हैं जो अब तक उसे तेल से लेकर कर्ज तक दे रहे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 January 2025
अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज…
 24 January 2025
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार को राजधानी वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल चर्च में एक प्रार्थना में हिस्सा लिया था। रॉयटर्स के मुताबिक इस दौरान एपिस्कोपल बिशप मैरिएन एडगर बुडे ने ट्रम्प…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए गुरुवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया। CNBC…
 24 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प के शपथ लेने…
 22 January 2025
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की…
 22 January 2025
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जेई हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने 7 अक्टूबर को 2023 को इजराइल…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। ट्रम्प के शपथ ग्रहण में…
 22 January 2025
भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की शपथ के बाद मंगलवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। नए ट्रम्प प्रशासन में होने वाली…
Advt.