रायपुर
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश साहू के कल कमल विहार योजना के दौरे के बाद सेक्टर 4 कमल विहार में एलआईजी 2 (3बीएचके) के 512 फ्लैट्स तथा ईडब्लूएस के 128 (2बीएचके) फ्लैट्स का कब्जा नवंबर माह के अंत से मिलने लगेगा।
उन्होंने निमार्णाधीन फ्लैट्स का अच्छी तरह से अवलोकन कर इसे पेन्टिंग सहित पूरी तरह से फिनिश करने का निर्देश अधिकारियों और ठेकेदारों को दिया। श्री साहू ने कहा कि बचे हुए फ्लैट्स का निर्माण भी ठेकेदारों का जल्द ही पूर्ण करना होगा ताकि आवंटितियों को उनकी मंशा के अनुरुप फ्लैट्स का कब्जा सौंपा जा सके। स्थल निरीक्षण के दौरान योजना के अधीक्षण अभियंता श्री एम.एस. पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. कुंजाम, सहायक अभियंता श्री एच. पी. पंडरिया,इंजीनियिर सलाहकार और योजना के ठेकेदार श्री विनोद पाण्डेय और रविशंकर त्रिपाठी भी उपस्थित थे।