प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, भोपाल के लिए शुरू होगी फ्लाइट

Updated on 20-10-2024 11:46 AM
भोपाल  नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है, जिसे डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने लाइसेंस दिया।

इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्य प्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है। विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं।


उप्र व छग की सीमा से लगे क्षेत्र भी होंगे लाभान्वित


रीवा से मऊगंज, सीधी, सतना, मैहर जिले सीधे जुड़े हुए हैं। इन जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे लोग भी काम के सिलसिले में रीवा आते हैं। रीवा की आबादी करीब 15 लाख, मऊगंज की आठ लाख, सीधी की 12 लाख, सिंगरौली की 12 लाख और सतना जिले की 18 लाख है।

यहां की जनता को एयरपोर्ट का सीधा लाभ होगा। रीवा एयरपोर्ट सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बनाया गया है। एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


विंध्य की उड़ान को लगेंगे सुनहरे पंख


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कहते थे कि वह दिन भी अब दूर नहीं, जब हमारे देश के 'हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे' तब विरोधी इसे महज जुमला कहते थे। ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि सपना किस तरह यथार्थ के धरातल पर उतरकर चरितार्थ हो रहा है। प्रधानमंत्री चिरप्रतीक्षित रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इससे विंध्य की उड़ान को सुनहरे पंख लगेंगे।


रीवा एयरपोर्ट एक नजर में

  • 450 करोड़ रुपये की लागत।
  • 102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।
  • 30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रन-वे।
  • रन-वे के दोनों ओर 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
  • यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान।
  • भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं भी शुरू होंगी।

जनरेटिव एआई की सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध


रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियां, सीएम करेंगे संवाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के संबंध में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीवा के उद्योगपति मौके पर संवाद में शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री से चुने हुए उद्यमी संवाद करेंगे। संवाद स्थल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्था भी की गई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.