अमेरिका में राहुल गांधी का बड़ा बयान, मैं पहला हूं जिसे मानहानि की इतनी बड़ी सजा मिली, सांसदी जाने पर पहली बार बोले कांग्रेस नेता
Updated on
01-06-2023 06:47 PM
वॉशिंगटन : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। गुरुवार को उन्होंने संसद सदस्य के रूप में खुद को अयोग्य घोषित किए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं शायद पहला व्यक्ति हूं जिसे 'मानहानि के लिए अधिकतम सजा' दी गई है। इससे पहले राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत की। अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था जहां उन्हें कुछ खालिस्तानी समर्थकों की ओर से नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा था।अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जब मैं 2004 में राजनीति में आया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था जो आज देश में हो रहा है। मानहानि के लिए अधिकतम सजा पाने वाला मैं पहला व्यक्ति हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ संभव है।' मार्च में राहुल गांधी को सूरत ट्रायल कोर्ट के आदेश के अनुपालन में वायनाड लोकसभा सीट से एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कोर्ट ने उन्हें आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। मामले में उन्हें जमानत मिल गई है।'सांसदी जाने से मिला बड़ा अवसर'
राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड में कहा कि सांसद के रूप में उनकी बर्खास्तगी ने उन्हें संसद में बैठने की तुलना में एक 'बड़ा अवसर' दिया। यहां पर उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र किया। राहुल ने कहा, 'भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। बीजेपी ने संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं। जब हमने देखा कि कोई भी संस्थान हमारी मदद नहीं कर रहा है तो हम सड़कों पर उतर आए और इस तरह भारत जोड़ो यात्रा हुई।'
'मैं किसी से मदद नहीं मांग रहा हूं'
राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह घरेलू चुनौतियों से निपटने के लिए विदेशी मदद मांग रहे हैं। उन्होंने इनकार करते हुए कहा, 'मैं किसी से समर्थन नहीं मांग रहा हूं। मुझे पता है कि हमारी लड़ाई, हमारी लड़ाई है। लेकिन हां, यहां भारत के युवा छात्र हैं और मैं उनसे संवाद करना चाहता हूं और ऐसा करना मेरा अधिकार है।' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भी लोगों से बातचीत करनी चाहिए और 'कुछ कठिन सवालों के जवाब देना चाहिए'।