कायरन पोलार्ड संन्यास के बाद कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं तो लसिथ मलिंगा भी अहम रोल में हैं। कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं और मलिंगा बॉलिंग कोच हैं। यही वजह है कि मुंबई को खिलाड़ियों की टीम कहा जाता है। इस टीम के मैनेजमेंट की हर कोई तारीफ करता है। मैच में हार हो या जीत, कभी वे खिलाड़ी के प्रति अनादर की भावना नहीं दिखाते। खैर, इस जीत के साथ ही मुंबई का खाता खुल गया है और अब वह आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है।