कीव: व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय पर ड्रोन हमले से भड़के रूस ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के कई बड़े शहरों पर जोरदार हमले किए हैं। कीव, ओडेशा समेत कई शहरों में भीषण विस्फोट हुए हैं। यूक्रेन ने कहा है कि रूस की से ओर दर्जनों बारूदी ड्रोन हमले किए गए हैं। इन हमलों के बाद यूक्रेन ने अपने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि रूस के इन भीषण हमलों में खेरसोन इलाके में 21 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इससे पहले रूस ने वादा किया था कि वह पुतिन पर जानलेवा हमले का करारा जवाब देगा।
इससे पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन पर ड्रोन हमले किए हैं। रूस ने घटना का वीडियो भी जारी किया था। रूस के इस आरोप का यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खंडन किया था। उन्होंने कहा, 'यूक्रेन पुतिन या मास्को पर हमले नहीं करता। हम अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं। हम अपने गांवों और शहरों की रक्षा कर रहे हैं।' इस बीच रूसी हमलों की वजह से कीव और अन्य शहरों में अलसुबह से ही जोरदार विस्फोट सुनाई देने लगे थे।
यूक्रेन ने मार गिराए रूस के 18 ड्रोन
यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि कीव में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के 24 में से 18 ड्रोन को मार गिराया गया है। कीव के प्रशासन का कहना है कि पिछले 4 दिनों में तीसरी बार रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमला किया है जिसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ईरान के शहीद आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों की मदद से हमले कर रही है। वहीं यूक्रेन के एक अन्य शहर ओडेसा पर भी रूस ने ड्रोन हमला बोला है।बता दें कि बुधवार को रूस ने दावा किया था कि उसने क्रेमलिन पर यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन के हमले को नाकाम कर दिया। साथ ही, उसने इसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का एक असफल प्रयास बताते हुए 'आतंकवादी' कृत्य करार दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इसका खंडन करते हुए कहा, 'हमने पुतिन या रूस पर हमला नहीं किया।' रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे तथा मॉस्को के बाहर अपने नोवो-ओगारयोवो निवास पर थे। कथित हमले का कोई स्वतंत्र सत्यापन नहीं किया गया है, वहीं रूस के अधिकारियों ने दावा किया कि रातभर यह घटना घटी, लेकिन इसका सत्यापन करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया।
रूस के दावे पर उठाए जा रहे सवाल
इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्रेमलिन को इस घटना की सूचना देने में इतनी देर क्यों लग गई और इसके वीडियो बाद में क्यों सामने आए। मॉस्को के एक स्थानीय समाचार टेलीग्राम चैनल पर रात में साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि क्रेमलिन के पास नदी के उस पार से गोलीबारी की गई तथा इमारतों के ऊपर से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है। घटना की सत्यता का पता लगाना संभव नहीं है। वीडियो के साथ दिए गए विवरण के अनुसार, पास के अपार्टमेंट की एक इमारत के निवासियों ने देर रात 2.30 बजे के आसपास धमाकों की आवाज और धुएं को देखने की सूचना दी।