रूस की मिसाइलों ने बनाया यूक्रेन के गोला बारूद डिपो को निशाना! परमाणु बम जैसे धमाके से दहला देश
Updated on
16-05-2023 06:43 PM
कीव: यूक्रेन में गोला बारूद स्टोर करने वाले डिपो पर रूस के ड्रोन ने हमला किया है। यह डिपो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। अब इसकी सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से पता लगता है कि जहां पर यह हमला हुआ है वहां पर क्या हाल रहा होगा। जिस समय धमाका हुआ, डिपो में उस समय किस तरह का विस्फोटक था और उसकी कितनी मात्रा थी, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। लेकिन बताया जा रहा हे कि धमाका काफी जोरदार था और बिल्कुल किसी परमाणु बम की तरह था।शीत युद्ध दौर के हथियाररूस की तरफ से हुए हमलों में 34 नागरिक भी घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्वी यू्क्रेन में हुए हमले में रेलवे का इनफ्रास्ट्रक्चर तो बर्बाद हुआ ही साथ ही साथ गोला-बारूद का डिपो भी पूरी तरह से खत्म हो गया। जो डिपो खत्म हुआ है उसमें पुराना गोला बारूद रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह शीत युद्ध के दौर का है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी माना कि युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले नए गोला-बारूद को भी यहां पर रखा जाता है। यह सैटेलाइट तस्वीरें प्लैनेट लैब्स ने जारी की हैं और 14 मई, 2023 की सुबह इन्हें हासिल किया गया था। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि डिपो पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।पहले भी हुआ ऐसा हमलाभारी विस्फोट की वजह से क्षेत्र भी तबाह हो गया है। माना जा रहा है कि विस्फोट की वजह से काफी विनाश हुआ होगा क्योंकि डिपो आधा मील क्षेत्र में फैला हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिपो पर ड्रोन से हमला किया गया था। विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसपास की कई बिल्डिंग्स को भी नुकसान पहुंचा था। ड्रोन हमले की खबर के अलावा, विस्फोट किस हथियार से किया गया, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रूस ने करीब दो हफ्ते पहले पूर्वी यूक्रेन में इसी तरह के डिपो को निशाना बनाया था। उस विस्फोट की वजह से डिपो वाली जगह पर विशाल गड्ढा भी हो गया था।
सोशल मीडिया पर आया वीडियोयूक्रेन के साथियों ने कहा है कि यूक्रेनी सेना के अभियान में अब नए उपकरणों और नए प्रशिक्षित सैनिकों को अहमियत मिलने लगी है। रूस से यूक्रेन की सीमाओं पर हमले योजनाओं के जारी रखे हैं। वह अब शीत युद्ध की ही रणनीति को अपना रहा है। सोमवार की सुबह रूस की तरफ से 18 मिसाइलें लॉन्च की गई थीं। इनमें से 15 मिसाइलों को रोक दिया गया था। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मिसाइल ने डिपो को किस तरह से निशाना बनाया।