कीव: रूस और अमेरिका में पैट्रियट डिफेंस सिस्टम को लेकर जंग छिड़ी हुई है। रूस हर हाल में यूक्रेन में तैनात अमेरिकी पैट्रियट को नष्ट करने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए रूसी सेना ने हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल से हमला भी किया था, लेकिन सतर्क यूक्रेनी सेना ने उसे मार गिराया। बड़ी बात यह थी कि यूक्रेन ने रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराने के लिए पैट्रियट डिफेंस सिस्टम का ही इस्तेमाल किया गया। पैट्रियट अमेरिका का अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे यूक्रेन की राजधानी कीव की सुरक्षा के लिए खास तौर पर तैनात किया गया है।रूस ने पहले भी पैट्रियट पर किया था हमला
सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन में एक हाइपरसोनिक मिसाइल के साथ अमेरिका निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करने की कोशिश की थी। यह हमला विफल हो गया और यूक्रेनी सेना ने पैट्रियट सिस्टम का उपयोग करते हुए रूसी मिसाइल को रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना ने बताया है कि यूक्रेनी सफलतापूर्वक पैट्रियट सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन में तैनात किया गया था।
पैट्रियट को ऑपरेट करने में माहिर हुए यूक्रेनी
एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी एयर डिफेंस ने रूसी मिसाइल को रोकने के लिए विभिन्न कोणों पर पैट्रियट से कई मिसाइलें दागीं। यह दर्शाता है कि वे कितनी जल्दी इस शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम का उपयोग करने में माहिर हो गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूसियों ने पैट्रियट से निकलने वाले संकेतों से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया। इससे उन्हें हाइपरसोनिक मिसाइल के जरिए पैट्रियट सिस्टम को निशाना बनाने का मौका मिला, जिसे किंजल या किलजॉय के नाम से जाना जाता है।
यूक्रेन में पैट्रियट को कैसे खोज रहा रूस
पैट्रियट मिसाइल सिस्टम में लंबी दूरी से आने वाले लक्ष्यों का पता लगाने के लिए एक शक्तिशाली रडार है, जो इसे बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य को रोकने में सक्षम एक शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम बनाता है। लेकिन, दूरी पर खतरों का पता लगाने के लिए आवश्यक रडार उत्सर्जन भी दुश्मन के लिए पैट्रियट बैटरी का पता लगाने और उसकी लोकेसन को सार्वजनिक करने का कारण बन जाता है। यूक्रेन को कई छोटे एयर डिफेंस सिस्टम भी दिए गए हैं, जो चलते फिरते हैं। ऐसे में उन्हें टारगेट करना काफी मुश्किल है। वहीं पैट्रियट एक बड़ा सिस्टम है, जो जल्दी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकता। ऐसे में उसे लक्ष्य बनाना काफी आसान है।