कोई स्विंग का सुल्तान तो कोई सिक्स हिटिंग मशीन... फिर भी पाकिस्तान के सभी 50 क्रिकेटर द हंड्रेड में क्यों अनसोल्ड
Updated on
15-03-2025 02:03 PM
लंदन: पाकिस्तान इंटरनेशनल लेवल पर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। नसीम शाह, सैम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के टॉप के क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला, जबकि पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिए थे। पाकिस्तान के 45 पुरुष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के दौरान खाली स्टेडियमों और भयंकर बदइंतजामी की वजह से वह पहले ही शर्मसार था।