सोरेन बोले- 1000 करोड़ का घोटाला संभव नहीं समन की ऐसी कार्रवाई चल रही, जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं

Updated on 17-11-2022 06:07 PM
अवैध खनन मामले में ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है। ईडी की पूछताछ से पहले सोरेन ने ईडी, केंद्र सरकार और राज्यपाल को घेरा है। सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समन भेजे जा रहे हैं। जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं। सोरेन ने केंद्र पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राज्यपाल को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वो साजिश रचने वालों का साथ दे रहे हैं।

राज्यपाल की चुप्पी पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में राज्यपाल रमेश बैस की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई चिट्ठी पर राज्यपाल अब तक मौन है। कई बार बोलने पर ही इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मुझे मीडिया के हवाले से पता चलता है कि उन्होंने इस पर दोबारा राय मांगी है। सीएम ने राज्यपाल पर सरकार के खिलाफ साजिश करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

इतना बड़ा घोटाला समझ से परे

सोरेन ने कहा कि अवैध खनन के मामले में मुझे बुलाया गया है। 1000 करोड़ के घोटाले की जो बात आ रही है, वो कहीं से भी संभव नहीं लगता है। एक हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र आया है, इसका आधार कैसे बना यह समझ से परे है। इतने बड़े घोटाले के लिए कितना खनन होगा ये सोचने की जरूरत है। यह आरोप कहीं से संभव नहीं। एजेंसी को पूरी विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

सीएम ने कहा कि समन की ऐसी कार्रवाई चल रही है, जैसे मैं देश छोड़कर जाने वाला हूं। हेमंत सोरेन ने कहा कि ये सब सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग की ओर से भेजा गया लिफाफा आजतक राज्यपाल ने नहीं खोला। राज्यपाल सरकार गिराने की कोशिश में लगे लोगों को संरक्षण दे रहे हैंं।

विधायकों के घर होगी रेड

सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि आनेवाले दिनों में सत्ता के कुछ विधायकों के घर रेड होगी। मुझे इसकी जानकारी मिली है। जांच एजेंसियों को हमें परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद से ही इसे गिराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार

इधर ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार रखी है। हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस के लिए निकल चुके हैं। पूछताछ को लेकर ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए पटना और दिल्ली कार्यालय से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी रांची पहुंचे हैं। साथ ही राजभवन और बीजेपी ऑफिस में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री से किस तरह के क्या- क्या सवाल पूछे जाएंगे इसे लेकर भी ईडी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों की मानें तो ईडी ने 100 से ज्यादा सवालों की एक सूची तैयारी रखी है। इन सवालों में संताल परगना के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन का मामला, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों के संबंध में सवाल, पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आये हैं उससे जुड़े सवाल सहित कई सवालों के साथ- साथ मुख्यमंत्री से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल सहित भी शामिल हैं।

इधर हिनू चौक से होटल ग्रीन एकर्स तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने इससे पहले तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन हेमंत सोरेन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए समय की मांग की थी। इसके बाद ईडी ने आज यानी 17 नवंबर का समय दिया था।

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम से पूछताछ
हेमंत सोरेन के तार अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ने का आरोप है। 8 जुलाई को ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के घर पर छापेमारी की थी। यहां से एजेंसी को हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक, साइन किए हुए दो चेक और चेक बुक मिली है। सितंबर में चार्जशीट दाखिल करते हुए ईडी ने बताया था कि जांच में उसे अवैध खनन में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी होने के सबूत मिले हैं।

अब तक ईडी ने 5.34 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। बैंक में जमा 13.32 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं। इतना ही नहीं 30 करोड़ रुपए का एक जहाज भी जब्त किया गया है। बताया जाता है कि इस जहाज का इस्तेमाल अवैध खनन से निकाले गए पत्थरों को ले जाने के लिए किया जाता था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि पंकज मिश्रा अवैध खनन में शामिल था और उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की। इस मामले में पंकज मिश्रा के साथ-साथ बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

जेएमएम कार्यकर्ताओं का महाजुटान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में कल शाम से ही शुरू हो गया था। इससे पहले जब ईडी ने 3 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी कार्यकर्ताओं का समूह सीएम आवास पहुंचा था। सीएम हेमंत सोरेन ने उस वक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुली चुनौती दी थी जिसमें कहा था कि हिम्मत है, तो ईडी मुझे गिरफ्तार करे।

पार्टी कार्यकर्ताओं के जमावड़े को लेकर पार्टी की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा- राज्यभर से जेएमएम कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान पहुंच रहे हैं। सभी 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम के प्रति अपना आभार जताना चाहते हैं।झारखंड में एक फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है। अवैध खनन मामले में कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले रांची में यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को रांची में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको तय करना है कि इस राज्य में षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां के आदिवासियों का। हमें सत्ता से बेदखल करने के लिए ये लोग लगे हुए हैं, इन्हें पता है कि अगर मैं 5 साल यहां टिक गया तो आदिवासियों को मजबूत कर दूंगा। जो लोग बाहर से आकर यहां राजनीति करते हैं उन्हें बाहर कर दूंगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
 06 January 2025
बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार…
 06 January 2025
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,…
 06 January 2025
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में दूसरा केस मिला है। सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8…
 03 January 2025
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के…
 03 January 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है।…
 03 January 2025
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन के लिए चुनौतियों से पार पाकर महज 4 महीने में बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बसा दिया गया। 50 दिनों के इस आयोजन में करीब 40 करोड़…
Advt.