6 महीने में कैसा रहा हाल
टाटा केमिकल्स के एमडी निदेशक और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा कि भारत सहित पूरे एशिया में ग्रोथ जारी है, जबकि अमेरिका और पश्चिमी यूरोप सहित अन्य बाजारों में फ्लैट और कंटेनर ग्लास की मांग में कमी के कारण मामूली गिरावट देखी जा रही है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार कंपनी के स्टॉक का औसत टारगेट प्राइस 937 रुपये है, जो इसकी मौजूदा कीमत 1% कम है। 7 एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है। टाटा केमिकल्स के शेयर पिछले सत्र में 2% की गिरावट के साथ 945 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 13% और पिछले तीन वर्षों में 2% की गिरावट आई है।