पहला 10.1 तो दूसरा मैच 13.1 ओवर में खत्म... न्यूजीलैंड ने चौके से ज्यादा छक्के से किया पाकिस्तान का हिसाब
Updated on
18-03-2025 03:58 PM
डुनेडिन: पाकिस्तान की बर्बाद टीम का हिसाब इससे लगाया जा सकता है कि उसने पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 10.1 ओवरों में गंवाया था तो दूसरे मैच में उसने सिर्फ 13.1 ओवरों में ही घुटने टेक दिए। हालांकि, बारिश से बाधित यह मुकाबला सिर्फ 15-15 ओवरों का खेला गया, लेकिन 15 ओवरों में 136 रनों का लक्ष्य कम नहीं होता है। न्यूजीलैंड ने अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों का चौके से अधिक छक्के में हिसाब किया और 13.1 ओवरों में 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।