जिसे कहते हैं वीरेंद्र सहवाग, उसने गेंदबाजी में किया बवाल, हैट्रिक लेकर यूं मचा दिया कोहराम
Updated on
18-03-2025 03:59 PM
नई दिल्ली: WPL फाइनल के दो दिन बाद, शेफाली वर्मा, निक्की प्रसाद, कनिका आहुजा, नंदिनी कश्यप और मन्नत कश्यप जैसी खिलाड़ी महिला U23 वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलती दिखीं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाइनल खेलने के बाद शेफाली और प्रसाद सीधे अपनी राज्य टीमों के लिए मैदान में उतरीं। कर्नाटक के खिलाफ हरियाणा का नेतृत्व करते हुए शेफाली भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन उन्होंने गेंद से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हैट्रिक ली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।