फिर आया रटा-रटाया जवाब... जब टूटी सीट पर बैठाकर केंद्रीय मंत्री को घुमा डाला तो हम-आप क्या
Updated on
23-02-2025 02:27 PM
नई दिल्ली: एयर इंडिया का रटा-रटाया जवाब फिर आ गया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली की एयर इंडिया की उड़ान में हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया है। उसने इस मामले की पूरी जांच की बात कही है। इसके पहले केंद्रीय कृषि ने एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिलने की शिकायत की थी। यह घटना भोपाल से दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान हुई। चौहान ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सेवाओं की तीखी आलोचना की थी। DGCA ने एयर इंडिया से जवाब मांगा है। केंद्रीय विमानन मंत्री ने भी इस मामले में एयर इंडिया से बात की है। एयर इंडिया पहले भी कई मामलों में गलती करके ऐसे ही माफी मांग चुकी है। लेकिन, उसकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। सरकार के हाथों से निकलकर कंपनी टाटा के हाथों में तो पहुंच गई है। लेकिन, रवैया सरकारी वाला ही है।शिकायतों पर शिकायत, पर कोई असर नहीं
इसके पहले पत्रकार वीर सांघवी ने एयर इंडिया के साथ अपने खराब अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में टिकट बुक किया था। लेकिन, एयर इंडिया ने उसे बिना किसी सूचना के बदलकर जनरल इकोनॉमी क्लास में कर दिया था।