पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2
में होने वाला लीग मैच क्वार्टर फाइनल से कम नहीं है। जो भी टीम मैच जीतेगी
वह सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के
विकेट को लेकर विवाद छिड़ गया। शाकिब को शादाब खान की गेंद ऑनफील्ड अंपायर
ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया, बांग्लादेशी कप्तान ने बिना देरी किए रिव्यू ले
लिया। रिप्ले में भी साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बैट से लगी थी या नहीं।
दरअसल शाकिब का बैट जिस समय जमीन से लगा उसी समय गेंद भी बैट के पास थी।
अल्ट्रा एज में हलचल को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी,
बल्कि बल्ला जमीन से लगा। इस पर जमकर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया इसको
लेकर जमकर बहस हो रही है।
शाकिब अल हसन गोल्डन डक का शिकार हुए। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 73 रन
पर एक विकेट था, लेकिन शादाब खान ने एक ही ओवर में सौम्य सरकार और शाकिब
अल हसन को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत ग्रुप-2 से
सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और अब यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल
में पहुंच जाएगी। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल का टिकट
कटा चुके हैं।