T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद भारत के ये 7 खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

Updated on 11-11-2022 06:01 PM

ICC T20 World Cup 2022 का सफर टीम इंडिया के लिए जिस तरह से समाप्त हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लीग फेज में सबसे ज्यादा 4 मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में चारों खाने चित हो गई। भारत के 6 गेंदबाज इंग्लैंड के एक बल्लेबाज तक को आउट नहीं कर पाए। इस बीच भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने वाले हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड जाएंगे। 


दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना था, जिसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के 9 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने का फैसला किया था। यही वजह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कुल 7 खिलाड़ी भारत लौटने वाले हैं। माना ये भी जा रहा है कि इनमें से दो खिलाड़ियों को शायद ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिले।   


टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर आर अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्वदेश लौटने वाले हैं। इनमें से दिनेश कार्तिक और आर अश्विन को शायद ही अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चुना जाएगा। इतना ही नहीं, टीम इंडिया का पूरा कोचिंग स्टाफी भी बदला हुआ नजर आएगा, क्योंकि उन्हें भी आराम दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण एंड कंपनी न्यूजीलैंड जाएगी।  


टीम इंडिया नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन T20I और इतने ही मैचों की ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 3 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा, जबकि 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगी।


न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक। 


न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…
 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
Advt.