दो महीने में RBI के खजाने से निकली यह रकम, जानिए वजह
Updated on
20-02-2025 01:56 PM
नई दिल्ली: रुपये की कीमत में हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले काफी गिरावट आई है। इसे थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को काफी पैसा खर्च करना पड़ा है। केंद्रीय बैंक ने रुपये को स्थिर रखने के लिए पिछले साल दिसंबर में 2024 में विदेशी मुद्रा बाजार में 15.2 अरब डॉलर यानी करीब 13,19,59,56,00,000 रुपये की बिक्री की। RBI हर महीने ये आंकड़े जारी करता है। इस बार के आंकड़े बुधवार को जारी हुए। उससे पहले नवंबर में RBI ने 20.2 अरब डॉलर बेचे थे। यानी दिसंबर में बिक्री 5 अरब डॉलर कम हुई। नवंबर में अमेरिकी डॉलर की कीमत काफी बढ़ गई थी। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ने से ऐसा हुआ था। इस तरह दो महीने में आरबीआई ने रुपये की गिरावट को थामने के लिए 35.4 अरब डॉलर यानी करीब 30,73,41,03,00,000 रुपये खर्च किए हैं।