यह फिल्म का सीन नहीं, हकीकत है... ज़ोंबी में बदल रहे अमेरिका के लोग, क्या है इस नई महामारी के पीछे की वजह?
Updated on
29-05-2023 09:06 PM
वॉशिंगटन : अमेरिका से सामने आए ड्रग एडिक्ट्स के एक वीडियो में फिलाडेल्फिया की सड़कों पर 'ट्रांक' (tranq) महामारी के पैमाने का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में केंसिंग्टन की सड़कों पर ज़ोंबी जैसे नशेड़ियों को देखा जा सकता है। केंसिंग्टन को शहर के ड्रग संकट के लिए 'ग्राउंड जीरो' के रूप में देखा जाता है। इस क्लिप को एक यूजर ने पहले टिकटॉक और फिर ट्विटर पर शेयर किया है।यह वीडियो Xylazine ड्रग या 'ट्रांक' के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण अमेरिका के सामने खड़े हुए खतरनाक ड्रग संकट को उजागर करता है। ट्रांक को 'ज़ोंबी ड्रग' के रूप में भी जाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की तरफ से जानवरों के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल नशे के लिए ड्रग्स के रूप में होने लगा।अमेरिका के लिए 'उभरता हुआ खतरा'
यह ड्रग इतना शक्तिशाली है कि वाइट हाउस ने हाल ही में इसे 'उभरता हुआ खतरा' घोषित किया है। पिछले महीने एक बयान में फिलाडेल्फिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नशे की महामारी से शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड बोर्ड ऑफ हेल्थ ने कहा, 'Xylazine ने फिलाडेल्फिया को बुरी तरह प्रभावित किया है जिससे ओवरडोज नशे से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है।'
पैरों की उंगलियों के बीच लगा रहे इंजेक्शन
डिस्ट्रिक्ट अटार्नी लैरी क्रसनर इस संकट के केंद्र में हैं जिन पर ड्रग्स की स्थिति पर नकेल कसने में नाकाम रहने का आरोप लगाया जा रहा है। अपराधों और नशीली दवाओं के संकट को संभालने में उनकी विफलता के कारण 2022 में उनके खिलाफ महाभियोग चलाया गया था। नशेड़ियों को ध्रूमपान करते, सूंघते, इंजेक्शन लगाते, निगलते देखा जा सकता है। कुछ लोगों को तो अपने पैरों की उंगलियों के बीच इंजेक्शन लगाते हुए भी देखा गया।