नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी ने नगर निगम के
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर प्रशासनिक व्यवस्था के
अंतर्गत अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नगर निगम जोन क्रमांक 1 के जोन
कमिश्नर श्री विनय मिश्रा को जोन 4, जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री अरुण धु्रव
को जोन 8 एवं जोन 8 के जोन कमिश्नर श्री नेतराम चन्द्राकर को जोन क्रमांक 1
में जोन कमिश्नर के रूप में पदस्थ कर दिया है। आयुक्त ने सम्बंधित
अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये
है। आयुक्त ने उक्तशय के प्रशासनिक आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है।