भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जारी है।
विराट कोहली इस समय इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही साथ वे मौजूदा टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन
बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ग्रुप 2 में उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया ने शीर्ष
स्थान हासिल किया है। हालांकि, एक अजीब सी चीज जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच
में नजर आई, जो विराट कोहली से जुड़ी थी।
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों में 26 रन बनाने वाले विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक तेज रन लेने के बाद अपना सीना पकड़ते हुए नजर आए। शनिवार 5 नवंबर को 34 साल के हुए विराट कोहली की फिटनेस पर वैसे तो कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता, लेकिन जब रविवार को खेले गए मैच की बात आती है तो वे थोड़ा सा असहज नजर आए। हालांकि, इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
विराट कोहली एक को दो और दो को तीन में बदलने में माहिर हैं और वे
तेजी से पिच पर दौड़ते हैं, लेकिन विराट भी इंसान ही हैं और यही कारण है
कि फैंस को कुछ हैरान करने वाले देखने को मिला, जब वे जिम्बाब्वे के खिलाफ
खेल रहे थे। वह क्विक सिंगल लेने के बाद अपनी छाती को रब करते हुए नजर आए
और गहरी सांस लेने की कोशिश कर रहे थे। ये देख फैंस थोड़ा चिंतित थे, लेकिन
विराट जल्द से अपने पैरों पर नजर आए और फिर उनके अंदर किसी भी प्रकार से
ऊर्जा कम दिखाई नहीं दी।