लाइव मैच में वेस्टइंडीज का खिलाड़ी बौखलाया... युवराज सिंह से लड़ने पर हुआ उतारू, अंपायर्स ने जैसे-तैसे किया बीच बचाव

Updated on 17-03-2025 03:09 PM
रायपुर: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (IML T20) के फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले को इंडिया मास्टर्स की टीम ने आसानी से जीत लिया। लेकिन इस रोमांचक मैच में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

युवराज से भिड़े टीनो बेस्ट

अंबाती रायडू ने अर्धशतक जड़ा और युवराज सिंह भी शानदार फॉर्म में दिखे। इंडिया मास्टर्स ने 149 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बढ़त बना ली थी। इससे पहले, विनय कुमार और शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स 148/7 रन ही बना सका। आईएमएल टी20 के पहले फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने थे। 13वें ओवर के बाद युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

रायडू ने टीम को जिताया

इस तनावपूर्ण माहौल के बीच अंबाती रायडू ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया। युवराज सिंह भी अच्छी लय में दिखाई दिए। इंडिया मास्टर्स ने 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और अंत में मैच को जीत लिया। रायडू ने 74 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

सस्ते में सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज मास्टर्स की पारी की बात करें तो लेंडल सिमंस (41 गेंदों में 57 रन) और ड्वेन स्मिथ (35 गेंदों में 45 रन) ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन विनय कुमार (26 रन देकर 3 विकेट) और शाहबाज नदीम (12 रन देकर 2 विकेट) की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज की टीम 150 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। दोनों गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और विरोधी टीम पर लगाम कसी रही।
यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सफर दोनों टीमों के लिए काफी रोमांचक रहा। दर्शकों को भी इस लीग में कई यादगार पल देखने को मिले। युवराज और टीनो के बीच की तकरार ने मैच में और भी ज़्यादा रोमांच पैदा कर दिया। कुल मिलाकर यह मैच दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हुआ।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.